
बताया जा रहा है कि द्वारका सेक्टर 23 में गोयला डेरी मोड़ के पास शनिवार देर रात टैक्सी ड्राइवर को बदमाशों ने रोका और उसपर चाकू से हमला कर उसकी कैब छीन ली. कार छीनकर जब बदमाश भाग रहे थे तो उनकी कार एक ट्रक से जा टकराई. हादसा द्वारका सेक्टर 23 में ही धूलसिरस चौक पर हुआ.
No comments