Breaking News

हत्या के डर से लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी ने दिया इस्तीफा


हरीरी ने लेबनान की मौजूदा राजनीतिक हालात की तुलना 2005 से करते हुए कहा कि उनकी जान पर खतरा है. उन्होंने कहा कि देश में इस समय उसी तरह का माहौल है जैसा उनके पिता दिवंगत प्रधानमंत्री रफीक हरीरी के सामने मौजूद था. गौरतलब है कि उनके पिता की 2005 में हत्या कर दी गई थी.

No comments