Breaking News

Exclusive: हनीप्रीत की सीक्रेट डायरी बरामद, कई राज से हटेगा पर्दा!


हरियाणा पुलिस ने आखिरकार हनीप्रीत इंसान की वह गुप्त डायरी ढूंढ निकाली है, जिसमें उसने डेरा की आमदनी का हिसाब-किताब लिखा है. पुलिस को दो डायरियां मिली हैं. एक पॉकेट डायरी है. इसमें डेरा की आमदनी से जुड़ा हिसाब-किताब लिखा है. इसमें लिखा गया है कि डेरा की कौन सी शाखा से कितना पैसा आया. कितना गुप्त दान के रुप में आया, कितना चढ़ावा चढ़ा, कितना पैसा कहां खर्च हुआ और कितना पैसा किसे दिया गया.

No comments