
छत्तीसगढ़ सीडी कांड का सूत्रधार प्रकाश बजाज रविवार को सामने आया. उसको बीजेपी नेता धरम लाल कौशिक का नजदीकी माना जाता है. नौ दिनों बाद सामने आए बजाज ने पुलिस के सवालों का गोलमोल जवाब दिया है. इसने मामले की पेंचीदगी और बढ़ा दी है. उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि उनके पास जो फोन आए थे, वे किसी नेता विशेष को लेकर नहीं थे.
No comments