
Vodafone ने गुप्त तरीके से अपने 349 रुपये वाले अनलिमिटेड कॉम्बो टैरिफ प्लान में बड़ा बदलाव किया है. कंपनी अब अपने इस प्लान में 1.5GB डेटा ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है, जबकि इससे पहले केवल 1GB डेटा ही दिया जाता था. याद हो इससे पहले आइडिया और एयरटेल ने भी यही ऑफर पेश किया था.
No comments