Twitter ने बढ़ाई डिस्प्ले नेम में कैरेक्टर की संख्या
Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म पर डिस्प्ले नेम का कैरेक्टर लिमिट बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया साइट ने इसकी कैरेक्टर की संख्या 20 से बढ़ाकर 50 कर दी है. कंपनी ने जानकारी ट्वीट के जरिए साझा की है. ध्यान रहे डिस्प्ले नेम यूजरनेम से अलग होता है जो यूजर के प्रोफाइल URL पर नजर आता है. ट्विटर पर यूजरनेम केवल 15 कैरेक्टर तक लंबे हो सकते हैं.
No comments