Breaking News

फारूक के PAK प्रेम पर 'दंगल', ना आधा-ना अधूरा, भारत का कश्मीर पूरा!


जम्मू कश्मीर पर दिल्ली से बातचीत की कोशिशों को अलगावाद की आग ने पलीता लगाने का काम शुरू कर दिया है. हुर्रियत जैसों की जुबान पर PAK परस्ती की एक्सट्रा लेयर चढ़ी हुई है. लेकिन सरकार और सत्ता के गलियारों वालों ने भी मौके देखकर रंग बदलना शुरू कर दिया है.

No comments