Breaking News

अमेरिका: पहली यात्रा पर ही हादसे का शि‍कार हुआ सेल्फ ड्राइविंग शटल


लास वेगास सिटी के अधिकारियों ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि सेल्फ ड्राइविंग शटल की गलती नहीं थी. इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और शटल को किसी तरह का भारी नुकसान नहीं हुआ है. सिर्फ शटल के बंपर को नुकसान पहुंचा है और ट्रक के आठ यात्रियों या ट्रक चालक को कोई चोट नहीं आई है.

No comments