Breaking News

हनीप्रीत का ड्रोन कनेक्शन, सिरसा को भी था जलाने का प्लान


रेप केस में गिरफ्तार हुए राम रहीम और उसकी चहेती हनीप्रीत ने मिलकर कानून से टकराने की कितनी बड़ी साज़िश रची थी, इसका खुलासा अब पुलिस के एक हलफनामे से हुआ है. हरियाणा पुलिस ने कोर्ट को बताया है कि डेरा समर्थकों के पास से पुलिस को हथियारों के जखीरे के साथ-साथ एक ड्रोन भी मिला था, जिससे वो पुलिस बल पर निगाह रखते थे.

No comments