
'पद्मावती' को लेकर विवाद इतना बढ़ गया है कि फिल्म की किसी दूसरी बातों पर किसी का ध्यान ही नहीं जा रहा. हालांकि इन विवादों से आपका थोड़ा सा ध्यान हटाने के लिए एक सोशल मीडिया पेज ने 'पद्मावती' के पहले गाने 'घूमर' का मैशअप बनाया है. यह मैशअप शकीरा और बेयोंसे के गाने 'ब्यूटीफुल लायर' पर बनाया गया है.
No comments