Breaking News

जहरीली हवा की जद में दिल्ली, सबसे ऊंची इमारत से कुछ ऐसी दिखी...


दिल्ली का सिविक सेंटर कनॉट प्लेस के एकदम नज़दीक है. लेकिन सिविक सेंटर की छत से कनॉट प्लेस को देख पाना मुश्किल हो रहा था. लगा जैसे सीपी गायब हो गया है, यही हाल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का है. आम दिनों में नई दिल्ली स्टेशन और यहां फैली रेल की पटरियों की बड़ी खूबसूरत तस्वीर सिविक सेंटर से नज़र आती है.

No comments