Breaking News

अब प्यार में हां-ना के लिए नहीं होता इंतजार, आज बापू भी ट्रोल होते!


'हॉफ गर्लफ्रेंड' के लेखक ने कहा कि आज के समय में अगर मां-बाप अपने लड़के-लड़की को घर से निकलने पर पाबंदी लगाते हैं तो लड़का-लड़की के पास सोशल मीडिया का पॉवर है. वो घर बैठे फेसबुक-व्हाट्सऐप के जरिये एक-दूसरे संवाद कर लेते हैं. और यही फेसबुक-व्हाट्सऐप है जिसकी वजह से न्यू जेनेरेशन किसी की हां-ना के लिए लंबा इंतजार नहीं करते हैं.

No comments